Site icon KhabarBihar

Bhojapuri Actress Akshra Singh Ke Pet Me Pawan Singh Ka Bacha Tha : जाने पूरी सचाई

Bhojapuri Actress Akshra Singh Ke Pet Me Pawan Singh Ka Bacha Tha

Bhojapuri Actress Akshra Singh Ke Pet Me Pawan Singh Ka Bacha Tha : के पेट आख़िर किसका बच्चा था जान के आप भी हो जाएँगे हैरान, आख़िर क्या है इसकी पूरी सचाई आइए जानते इस ब्लॉग के माध्यम से । हम बताएँगे आपको पूरी सचाई आख़िर क्या है पूरा मामला ।

Bhojapuri Actress Akshra Singh Ke Pet Me Pawan Singh Ka Bacha Tha 

Bhojapuri Actress Akshra Singh Ke Pet Me Pawan Singh Ka Bacha Tha : भोजपुरी सिंगर एंड एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अक्षरा सिंह पर आरोप लगाया था कि अक्षरा सिंह प्रेग्नेंट हो चुकी थी पवन सिंह के बच्चे की मां बनने वाली थी जिस इंटरव्यू में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने यह बोला था कि अक्षरा सिंह प्रेग्नेंट है पवन सिंह के बच्चे की मां बनने वाली है उसे वीडियो के कमेंट सेक्शन में पवन सिंह के चाहने वाले ऑडियंस भी यही लिख रही थी अक्षरा सिंह के बारे में।

 

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के इस सवाल पर अक्षरा सिंह ने क्या कहा चलिए हम आपको आगे बताते हैं ।

 

शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान सिंगर अक्षरा सिंह ने कहा था उसे टाइम पर मैं चुप रह गई थी क्योंकि एक लड़की की बात थी अक्षरा सिंह ने शुभंकर मिश्रा से इंटरव्यू के दौरान कहा पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के तरफ से अक्षरा सिंह को गवाही देने के लिए भी कहा गया था अक्षरा सिंह ने यह भी बताया कि उनसे ज्योति सिंह से उनकी बातचीत हुई थी यह पहले की बात वह बता रही है कि उनसे उनकी बातचीत हुई थी इसका ऑडियो भी वायरल हुआ था अक्षरा सिंह ने इंटरव्यू के दौरान यह कहा की वायरस किसने किया मुझे नहीं पता लेकिन मेरे फोन में रिकॉर्डिंग था क्योंकि मेरे पास सैमसंग का फोन था और सैमसंग के फोन में उसे टाइम पर मेरे फोन में सारी कॉल्स रिकॉर्डिंग होती थी,

अक्षरा सिंह ने कहा मुझे उसे लड़की से यानी की ज्योति सिंह से संवेदना है वह जब मुझे रो रो कर बोल रही थी क्या आप गवाही देंगे मैं यह महसूस कर सकती हूं क्योंकि मैं भी यह झेल हुआ है तो मुझे संवेदना उसे समय भी रही है जब उसे समय ज्योति सिंह यह सारी बातें करती थी,

उसे समय पर भी मुझ पर ही इल्जामात लगे अक्षरा सिंह ने यह कहा अक्षरा सिंह ने कहा कि उसे टाइम पर भी मैं बस ज्योति सिंह को हिम्मत ही दिया था जो की वायरल हो गया था उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैं कोई भी ऑडियो वायरल नहीं की थी कॉल रिकॉर्डिंग वायरल नहीं की थी कहां से हुई नहीं हुई मुझे कोई भी जानकारी नहीं है।

 

उसके बाद मैं अपनी दुनिया में अलग हो गई जब से अक्षरा सिंह पवन सिंह के साथ आई तब से मैं अपनी दुनिया में अलग हो चुकी हूं मैं अपने काम में लगी हूं जिंदगी में आगे बढ़ रही हूं मेहनत कर रही हूं 2018 के बाद मैं इन सब चीजों से अलग हो चुकी हूं क्योंकि मुझे भी आगे बढ़ाना है मुझे भी अपना घर देखना है इस इंटरव्यू के दौरान अक्षरा सिंह ने कहा मैं भी एक सपने लेकर आई हूं मुझे भी अपने सपनों को सजाना है मैं उसमें लगी हूं मुझे किसी से कोई मतलब नहीं है ना ज्योति सिंह से ना पवन सिंह से दुनियादारी से मुझे कोई भी लेना-देना नहीं है 2018 के बाद मुझे किसी से कोई मतलब नहीं है कोई अगर मुझसे मिलने आता है तो खुले वहां से स्वागत है क्योंकि मुझे सबको सम्मान देना है।

उन्होंने कहा जो आएंगे उनका स्वागत है जो नहीं आएंगे उनको नमस्ते शुभंकर मिश्रा ने उनसे सवाल करते हुए कहा कि जो आप पर आरोप लगा प्रेगनेंसी को लेकर पवन सिंह के साथ जब रिश्ते में थी उसे टाइम पर अक्षरा सिंह प्रेग्नेंट थी यह आप जॉन पर लगा अक्षरा सिंह ने कहा यह सुनकर मुझे बहुत कष्ट हुआ इसलिए हुआ कि मैं मान रही हूं कि ज्योति सिंह को तकलीफ है उनको इन सब चीजों से बाहर निकलना है उनको न्याय चाहिए पर अपने न्याय के लिए किसी दूसरे लड़की को बदनाम करना यह कहां तक ठीक है या दूर-दूर तक सही नहीं है।

 

शुभंकर मिश्रा ने पूछा कैजुअल रिलेशनशिप में इस प्रकार के आरोप लगाए जाते हैं कि आप रिलेशन में थी उनके साथ लेकिन किसी को यह बोलना इस प्रकार की आरोप लगाना कि आप प्रेग्नेंट थी क्या आपको नहीं लगता कि उनका शायद मिस उसे किया गया हो इस बात का जवाब देते हुए अक्षरा सिंह ने कहा हो सकता है कि मिस उसे किया गया हो।

मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई लेकिन मुझे इस चीज से एक परसेंट की फर्क नहीं पड़ती शुभंकर ने पूछा कि क्या सच में आप कभी प्रेग्नेंट थी या नहीं इस बात का जवाब देते हुए अक्षरा सिंह ने कहा अगर आप यह पूछ रहे हैं तो मैं बिल्कुल भी प्रेग्नेंट नहीं थी इस बात में कहीं से कोई दूर-दूर तक सच्चाई नहीं है इन बातों को करना भी उचित नहीं है क्योंकि जब एक लड़की अपने रिलेशनशिप से मूव ऑन कर चुकी है अलग निकल चुकी है जिससे अब किसी का कोई लेना-देना नहीं है उसको आप जबरदस्ती घसीटते रहेंगे मतलब आप लड़की के साथ कुछ गलत करना चाहते हैं अगर आप सब कुछ खत्म हो जाने के बाद भी किसी लड़की को बार-बार घसीटते हैं इसका मतलब आप उसका क्या करना चाह रहे हैं।

जब शुभंकर मिश्रा ने कहा आपके पिताजी आपके साथ इस समय में इस घड़ी में मजबूती से खड़े थे तब अक्षरा सिंह ने कहा कि आप सोचिए एक पिता से इंटरव्यू लेते हुए यह पूछा जा रहा है कि आपकी बेटी क्या 3 महीने की प्रेग्नेंट थी तो उसे आप पर क्या बीतेगी।

 

अक्षरा सिंह ने कहा मैं ज्यादा सोशल मीडिया नहीं देखती हूं मेरे पापा ने मुझे बताया कि अभी एक नया मुद्दा आया है वह युटुब वगैरह देखते रहते हैं तो उन्होंने बताया कि अभी एक सोशल मीडिया पर नया मुद्दा चल रहा है बताया जा रहा है कि तुम 3 महीने की प्रेग्नेंट हो इस प्रकार की अफवाह है उरई जा रही है तुम्हारे बारे में तब मुझे पता चला अक्षरा ने अपने पापा से बोल पापा वह भी तो लड़की है वह भी तो कहीं ना कहीं यह सब चीज झेल रही है हो सकता है कि वह टेंशन में आकर बोल रही हो तो अक्षर के पापा ने कहा कोई बात नहीं तुम घबराओ मत कितना भी लोग लांछन लगाए तुम पर इस प्रकार की और भी लांछन लगा दे तो भी तुम्हें कमजोर नहीं होना है बेटा।

इंसान को किस चीज का डर होता है सबसे ज्यादा इज्जत का जो कि इन लोगों ने तुम्हारे बहुत ज्यादा बदनामी की है तो अब किस चीज से डरना तुम्हारा बाप है ना तुम्हारे साथ तुम्हारी मां है ना तुम्हारे साथ कोई फर्क नहीं पड़ता है बस आगे बढ़ते चलो जिनको जो समझना होगा समझेंगे जो अच्छी समझ रखते होंगे वह अच्छा समझेंगे जो नहीं समझ रखते होंगे वह तो बुरा ही समझेंगे और ऐसे भी आप उनके नजर में बुरे हैं जो बुरे लोग हैं तो सबके नजर में बेदाग रहे ऐसा पॉसिबल नहीं है।

शुभंकर मिश्रा का इंटरव्यू खत्म होता है इतनी सारी बातें अक्षरा सिंह ने शुभंकर मिश्रा से इंटरव्यू के दौरान बताई अपनी आप बीती सुनाई दोस्तों अक्षरा सिंह के बारे में जो अफवाह फैलाई जा रही थी कि वह प्रेग्नेंट थी अक्षरा सिंह ने इस बात से साफ-साफ इनकार कर दिया कि वह जब पवन सिंह के साथ रिलेशन में थी वह कोई भी प्रेग्नेंट नहीं थी जो भी बातें सोशल मीडिया में चल रही थी सब अफवाह था।

 

 

FAQs

Kya Akshra singh Pregnant thi ?

अक्षरा सिंह से इंटर्व्यू के दौरान बताया की वो अफ़वाह थी अक्षरा सिंह गर्भवती नहीं थी

Akshra Singh ki Boyfriend ka Naam Kya hai ?

अफ़वाह के मुताबिक़ अक्षरा सिंह पवन सिंह के साथ रिलेशन में थी परंतु अभी उनका कोई भी प्रेमी नही है ।

Akshra Singh Ki Umar Kya Hai ?

अक्षरा सिंह की उमर 32 साल है ।

 

 

Exit mobile version