BRABU Part 2 Exam Form 2022-25 fill Up Online : बाबासाहब भीमाराव अंबेदकर बिहार विश्वविद्यालय के पार्ट 2 के सभी छात्र / छात्रा के लिये खुशख़बरी, जो भी छात्र / छात्रा सेशन 2022-25 Part 2 के एग्जाम के लिए इंतजार कर रहे थे वो लोग अब 18 मार्च से परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं ।
BRABU Part 2 Season 2022-25 : के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि नामांकित छात्र-छात्रा अपना पार्ट 2 के परीक्षा जो की 10 अप्रैल से होने वाली है उसके लिए फॉर्म ऑनलाइन भरेंगे ।
BRABU Part 2 Exam Form Season 2022-25
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आप लोगों को बताएंगे कि किस तरह से आप बी आर ए बी यू पार्ट -2 सेशन 2022-25 के परीक्षा के लिए परीक्षा के लिए किस तरह से आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, इस पोस्ट को शुरू से लेकर के अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि आपको फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, और हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपना फॉर्म भर ही आसानी से ऑनलाइन भर सकते हैं।
BRABU Part 2 Exam Form Season 2022-25 Overview
Name Of University | Babasahab Bhimrao Ambedkar University ( BRABU ) |
---|---|
Course | UG ( BA / B.sc / B.com ) |
Session | 2022-25 |
Part | 2 |
Article Name | BRABU Part 2 Exam Form 2022-25 fill Up Online |
Article Type | Exam form |
Exam Form Filling Start Date | 18 March 2024 |
Exam Form Filling Last Date | 30 march 2024 |
Mode of form filling | Onlne |
Official Website | brabu.ac.in |
अगर आप लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के पार्ट 2 सेशन 2022-25 के छात्र छात्र हैं । तो आप भी इस साल आयोजित होने वाले परीक्षा का इंतजार कर रहे होंगे। जिसका फॉर्म 18 मार्च से भरा जायेगा । फॉर्म को भरने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
जहां से आप अपना फोन बड़े ही आसानी से भर पाएंगे । और फॉर्म को किस तरह से भरना है क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगे इसकी सारी जानकारी मैं अपने इस पोस्ट में देने वाला हूं तो इसको ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़े ।
इन्हें भी पढ़े : BRABU Part 1 Result 2024 | Download Link | BRABU UG 1st Semester 2023-27 Result
Required Documents For Filling BRABU Part 2 Form 2024
BRABU PART 2 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आपको निम्नलिखित में दिए गए सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये सारी दस्तावेज आप फॉर्म भरने समय जरूर अपने पास रखें क्योंकि इन सभी दस्तावेजों के बिना आप फॉर्म नहीं भर पाएंगे।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- मार्कशीट की फोटो कॉप
- फि पेमेंट रिसिप्ट ( अगर उपलब्ध हो )
- अपना ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
यह सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म भरते समय अपने पास जरूर रखे ।
How To fill Up Online BRABU Part 2 Exam Form 2022-25
BRABU Part 2 Season 2022-25 की परीक्षा 10 अप्रैल से। होने वाली जिसके लिए सभी विद्यार्थी को परीक्षा फॉर्म भरना पड़ेगा जो की 18 मार्च से शुरू होगी और 30 मार्च तक भरा जायेगा । अगर आप भी पार्ट 2 के छात्र है तो आपको भी इस स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा फॉर्म को भरने के लिए ।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट brabu.ac.in पर जाना होगा जिसका लिंक हमने यहां दे दिया है ।
- लिंक पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएंगे, जो कि कुछ इस प्रकार का दिखेगा।
- होम पेज पर आपको नीचे में एक ऑनलाइन स्टूडेंट सर्विस का ऑप्शन मिलेगा, वहां पर आपको TDC Part 2 Exam Form ( Session 2022-25 ) लिंक पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने पार्ट 2 का एग्जाम फॉर्म आ जाएगा ।
- फॉर्म के अंदर मांगे गए सभी दस्तावेजों का स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा ।
- साड़ी दस्तावेज अपलोड करने के बाद एक बार आप उसको सही से चेक कर लेंगे।
- चेक करने के बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है आपका फोन सबमिट हो जाएगा ।
- फॉर्म सबमिट होने के बाद आप रसीद डाउनलोड या फिर प्रिंट करके निकाल सकते हैं।
तो कुछ इस प्रकार से आप BRABU Part 2 का एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।
Conclusion
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया की किस तरह से आप BRABU Part 2 Exam Form Session 2022-25 की एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं । इस पोस्ट में हमने आपको स्टेप बाई स्टेप बताया है को फॉर्म भरने के लिए आपको किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी फॉर्म भरने की शुरुआत तिथि से अंतिम तिथि कब तक है । और कहा से आप फॉर्म भर सकते है ।
हमे आशा है की आपको हमारे द्वारा बताए गए जानकारी हेल्पफुल लगी होगी और आप आसानी से अपना फॉर्म भर पाएंगे होंगे । अगर आप हमने आपको आधिकारिक वेबसाइट की लिंक भी प्रदान किया है ताकि आप आसानी से उस वेबसाइट पर जा सके और अपना फॉर्म भर सके अगर आपको फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की असुविधा होती है तो आप हमे कॉमनेट कर के पूछ सकते है, हमे आपकी मदत कर के खुशी होगी, धन्यवाद ।
FAQs
What is official website of BRABU Part 2 exam form ?
The official website for BRABU part 2 exam form is ( brabu.ac.in )
How to fill Up BRABU Part 2 Exam form Session 2022-25 ?
BRABU Part 2 Exam session 2022-25 की फ़ॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेब्सायट पर जाना होगा वह जाने के बाद आपको TDC Part 2 Exam Form ( Session 2022-25 ) लिंक पर क्लिक करना है। वहाँ क्लिक कर के आप अपना फ़ॉर्म ऑनलाइन भर सकते है ।
When is the BRABU Part 2 Session 2022-25 Exam ?
BRABU Part 2 Session 2022-25 की परिक्षा 10 अप्रिल 2024 से है ।
What is the last date of BRABU Part 2 Exam Form filling ?
BRABU Part 2 Session 2022-25 का इग्ज़ैम फ़ॉर्म आप 30 मार्च तक भर सकते है ।
इन्हें भी पढ़े ।
Patna Metro Vacancy 2024 Apply Online : Eligibility, Qualification, Apply Date
JEE NEET Free Coaching Admit Card 2024 : ऐसे करे डाउनलोड
Bihar Board 12th Result 2024 Release Date : 20 मार्च को घोषित होगा रिज़ल्ट
How to Fill up PPU Part 3 Exam Form 2024 : Documents, Exam Date
BPSC Head Teacher Recruitment 2024 : Eligibility, selection process, Apply Online