Pawan Singh को आरा से मिल गया टिकट, Akshara Singh आसनसोल से लड़ेगी चुनाव । भोजपुरी के ये 2 बड़े कलाकार इस बार उतरेंगे पोलोटिक्स में
Pawan Singh को आरा से मिल गया टिकट ?
बीजेपी से टिकट मिलने के बाद पावर स्टार पवन सिंह बहुत खुश थे, और उनकी पूरी टीम भी बहुत खुस थी मिठाई भी खिलाया सभी ने इसी बीच पवन सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट लिख कर बताया गया की पवन सिंह आशनसोल से नही लड़ना चाहते है।इसी पोस्ट के आने के बाद ही बहुत सारी बाते होने लगी की पवन सिंह नही लड़ रहे आशनसोल से।
Pawan Singh के बंगाल वाली गाना को लेकर भी सवाल उठाए गए, Pawan Singh के गाना को लेकर tmc नेताओं ने कहा कि पवन सिंह के गाने बंगाल की महिलाओं के खिलाफ होते है जैसे की माल बोला जाता है भोजपुरी गानों में बंगाल की महिलाओं को।
तो Pawan Singh ने इस सवाल के जवाब में कहा की मैंने तो ऐसा कोई भी गाना नहीं गया । मेरे शरीर में बंगाल का नमक है मैं बंगाल में ही पला हुआ हू मेरे पापा बंगाल में ही नौकरी करते थे तो मैं बंगाल के लिए कोई गलत गाना कैसे गा सकता हु।
Pawan Singh ने अपने पोस्ट के माध्यम से बताया कि वो आसनसोल से नहीं बल्कि बिहार के आरा जिला जो की Pawan Singh का ही अपना जिला है वहा से चुनाओ लड़ना चाहते है फिर एक नया अफवाह भी उड़ने लगा की बीजेपी को पता लगी कि Pawan Singh की छवि कुछ खास नहीं है बंगाल में इस लिए अब पवन सिंह को बंगाल से तिटक नहीं दिया जाएगा
Akshara Singh आसनसोल से लड़ेगी चुनाव
अब Pawan Singh की जगह पर आसनसोल से अक्षरा सिंह को चुनाव लड़ाएगी बीजेपी इस पर अक्षरा सिंह के पिता ने भी कहा की बीजेपी के तरफ से जो कहा जायेगा वो अक्षरा सिंह को मंजूर है वो बीजेपी के टिकट से आसनसोल से चुनाव लडने को तयार है इस प्रकार के अफवाह उड़ने लगी।
जब अक्षरा सिंह से पूछा गया की आप बीजेपी के आसनसोल के टिकट से लडने को तयार है तो अक्षरा सिंह अपनी बिना कुछ बोले हुए चली गई और कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई अक्षरा सिंह की टीम की तरफ से की अक्षरा सिंह बीजेपी से चुनाव लडेगी या नहीं।
तो अभी कुछ भी नही कहा जा सकता की अक्षरा सिंह चुनाव लडना चाहती है या नहीं अभी बस अफवाह ही है की अक्षरा सिंह को बीजेपी आसनसोल से चुनाव लड़वाएगी, बीजेपी के तरफ से भी कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दिया गया है की अक्षरा सिंह को टिकट दिया गया है की नही बीजेपी की ओर से, मगर मीडिया में बहुत सारी बाते चर्चा में आने लगी, पवन सिंह की टिकट बीजेपी के वापस लेते ही,
Pawan Singh मिले BJP अध्यक्ष JP Nadda से
अब पवन सिंह मिलने गए दिल्ली बीजेपी के अधक्ष्य जेपी नड्डा जी से मिले jp Nadda जी से मुलाकात के बाद पवन सीन का रिएक्शन आया सामने उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा की मैंने अपनी बात रख दी है अब सब ठीक ही होगा मुझे जितना कहना था मैने कह दिया है, अब इंतजार है की बीजेपी की तरफ से क्या कुछ कहा जाता है आरा से चुनाव लडने के बात पर, बीजेपी की सहमति बनती है की नही,
पवन सिंह बस आरा से ही चुनाव लडना चाहते है क्यों की खबरों से पता चलता है की पवन सिंह को लगता है की वो आरा से चुनाव लडेंगे तो जीत पक्की है और इस बात का ही फायदा उठाते हुए tmc के बताओ ने पवन सिंह पर तंज कसना सुरू कर दिया है।
अब पवन सिंह के चाहने वालो को इस बात का इंतजार करना पायेगा की बीजेपी पवन सिंह को आरा से चुनाव के लिए टिकट देगी या नहीं पवन सिंह की बातो से पता चलता है की उनके चाहने वालो का दिल नहीं तोड़ेगी भारतीय जनता पार्टी अब देखना यह है की Pawan Singh पर बीजेपी की अगली प्रतिक्रिया क्या आती है।
वैसे पवन सिंह को लेकर जनता में अलग अलग प्रकार की बाते चर्चा में आने लगी है जैसे की कुछ लोग कहने लगे है की वो आरा से ही लड़े तो कुछ का कहना यह है की पवन सिंह के बंगाल वाले गानों की वजह से ही टिकट वापिस किया गया है पवन सिंह के द्वारा,
पवन सिंह के ऊपर सियासत होने लगी है देखना है पवन सिंह कहा से सांसद बनते है आप सब को क्या लगता है पवन सिंह आरा से जीत पाएंगे चुनाव।
FAQ
Kya Pawan Singh Chunaw ladenge ?
हाँ पवन सिंह चुनाव लड़ना चाहते है परंतु अपने होम सिटी आरा से
Kya Akhsra singh chunaw ladegi ?
अक्षरा सिंह ने अभी तक इस सवाल पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दिया है
Pawan Singh kis party se chunaw ladenge ?
पवन सिंह BJP से चुनाव लड़ेंगे
1 thought on “Pawan Singh को मिला गया आरा से टिकट : Akshra Singh लड़ेंगी आसनसोल से”