Site icon KhabarBihar

Jio Cinema Upcoming Korean Drama In Hindi 2024

Jio Cinema Upcoming Korean Drama In Hindi 2024

Jio Cinema Upcoming Korean Drama In Hindi 2024 : कोरियन ड्रामा की बढ़ती popularity को देखते हुए, अब जिओ सिनेमा अभी इसमें कूद चुका है, यानी की अब आप लोगो को Jio Cinema पर कोरियन ड्रामा देखने मिलेगा ।

अगर आप कोरियन ड्रामा प्रेमी है तो हमारे पास आपके लिए खुशखबरी है, कोरियन ड्रामा लाने वाले प्लेटफार्म में अब जिओ सिनेमा में शामिल हो चुका है, और हाल ही में कई सारे ड्रामा जिओ सिनेमा पर अपलोड भी को गई, और इसके अलावा भी बहुत सारे ड्रामा आपको देखने मिलने वाली है जिओ सिनेमा पर । जिसकी जानकारी हम इस पोस्ट में आपको देने वाले हैं।

 

Jio Cinema Upcoming Korean Drama In Hindi 2024

Jio Cinema Upcoming Korean Drama In Hindi 2042 : अगर आप जानना चाहते हैं की जिओ सिनेमा कौन-कौन से ड्रा में आपको देखने मिलने वाली है हिंद में तो आपको इस पोस्ट को अंत तक  पढ़ना है इसमें पूरी जानकारी हमने दी है कि कौन-कौन से कोरियन ड्रामा आपको जिओ सिनेमा पर हिंदी डब लैंग्वेज में देखने मिलने वाली है। इसके अलावा कौन-कौन से ड्रामे स्ट्रीम हो रही उसकी भी जानकारी दूंगा ताकि आप उन ड्रामे को jio cinema App से जा कर देख सके हैं ।

Upcoming K-Drama On Jio Cinema 2024 

Upcoming K-Drama On Jio Cinema 2024 : इस आर्टिकल में हमने उन्ही ड्रामा को सामिल किया जिसकी कन्फर्मिशन हो चुकी है तथा इनमे से कई ड्रामा की हिंदी का वर्क भी पूरा हो चुका है आइए लिस्ट देखते है ।

 

1• Zombie Detective ( 2020 ) 

Zombie Detective: थ्रिलर, मिस्ट्री, कॉमेडी, फैंटेसी, पर आधारित ड्रामा है, जाने में कहानी दिखाई गई है एक डिटेक्टिव जिसका नाम है “मू यंग” जिसे कुछ लोगों द्वार हत्या करके उसको एक पहाड़ी में दफना दिया, अब जहां पर मू  यंग को दफनाया वहां पर कुछ अवैध रूप से फेके गए केमिकल्स होते है, अब उसे केमिकल का रिएक्शन मू यंग के बॉडी में होता है और मू यंग जीवित हो जाता है परंतु वह एक Zombie बन जाता है,

उसके साथ यो खास बात होती है की वह इंसान को तरह देख चल सुन सकता है, और उसको सूंघने की सक्ति बढ़ जाती है, अब अपनी इस पावर के वजह से मू यंग उन लोगों के बारे में पता लगने लगता है जो लोग अवैध रूप से लोगों को मार्केट पहाड़ियों में दफना रहा होता है, और इन सब में उसकी मदद करता है एक लड़की जो की एक राइटर होती है, और वह भी इसी पर काम कर रही होती है, अब यह दोनों मिलकर के किस तरह से इन सब के बारे में पता लगता है यह जानने के लिए आपको इस ड्रामा को देखना पड़ेगा जो की बहुत ही ज्यादा आपको जिओ सिनेमा पर देखने मिलने वाली है।

 

2. L.U.C.A : The Beginning ( 2021 ) 

Luca: The Beginning: एक एक्शन, थ्रिलर, मिस्ट्री  साई- फाई, ड्रामा है जिसमें कहानी है एक “जी ओह” जिसके पास कुछ अद्भुत शक्तियां, परंतु जि ओह को इस अद्भुत शक्ति के बारे में कुछ भी पता नहीं है, और “जी ओह” की सामना अक्सर कुछ अजनबी सक्तिओ से होता रहता है जिस से वह पीछा छुड़ाना चाहता है, और अपनी उस शक्ति के बारे पता लगने लगता है, तभी एक दिन उसकी मुलाकात एक लड़की से होता है जिसका नाम होता है “गू रियूम”

गु रियुम की माता पिता उसके बचपन में मिस्टीरियस तरीके से गायब हो जाती है, इसके बारे में गु रियम आज भी पता लगा रही है, कि आखिर उसके माता-पिता गए कहां और किस तरह से गया, जब यह दोनों एक दूसरे से मिलते हैं तो उनकी जो जिंदगी है पूरी तरीके बदल जाती है और किस तरह से यह दोनों एक दूसरे के प्यार में पढ़ते हैं तथा एक दूसरे की मदद करते हैं यह सारी चीज आपको इस ड्रामा के अंदर देखने मिलेगा जो की बहुत ही जल्द हिंदी डब भाषा में जिओ सिनेमा पर देखने मिले।

 

3. Bad Prosecutor ( 2022 )
                                       image Credit : Google

 

Bad prosecutor: एक्शन, मिस्ट्री, कॉमेडी, लॉ पर आधारित ड्रामा है, जिसे कहानी कुछ प्रॉसिक्यूटर की है जिस में से एक है “जिन जंग” जो की सेंट्रल डिस्ट्रिक ऑफिस में काम करता है, और वह मुजरिमों को कड़ी से कड़ी सजा देता है। जिस करना वह हमेशा मुसीबतों में फसा रहता है, वही दूसरी तरफ “ए रा” जो “जिन जंग” की पार्टनर है परंतु वह हमेशा मुद्दों पर साफ सुथरे तरीकों से केस को संभालती है । अब ये दोनो किस तरह से एक दूसरे का साथ देते है, और किसी भी केस को सॉल्व करते है यही सब आपको इस ड्रामा में देखने मिलेगा जो को Jio Cinema पर स्ट्रीम हो रही अगर आपके अभी तो नही देखा तो देख सकते है ।

इसे भी देखे ; Bhojapuri Actress Akshra Singh Ke Pet Me Pawan Singh Ka Bacha Tha : जाने पूरी सचाई

 

4.The Law Cefe ( 2022 ) 

The Law Cefe : कॉमेडी, लॉ, रोमांस पर आधारित ड्रामा है, जिसमे कहानी है एक वकील “किम यू री” की जो को एक सनकी वकील है, जिसे मुजरिमों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना पसंद है, परंतु कुछ ऐसी चीजे होती है जिस से “यू री” अपना जॉब छोड़ देती है और अपना एक Law Cefe” खोलती है, जब यू री अपने लैंडलॉर्ड से मिलने जाति है तो उसे पता चलता है उसका जो लैंडलॉर्ड है वह उसका हाई स्कूल दोस्त “किम जिओंग हो” है जो की एक कुल बांदा है, जिसके पास एक मिस्टीरियस चर्म है, अब इन दोनो की दोस्ती किस तरह से प्यार में बदलता है, और क्या क्या होता है यही सब आपको इस ड्रामा में देखने मिलेगा । जो की बहुत जल्द आपको जिओ सिनेमा पर हिंदी भाषा में देखने मिलेगा ।

 

5. Descendants Of The Sun ( 2016 )

Descendants of the sun : एक एक्शन, कॉमेडी, रोमांस ड्रामा है जिसमे कहानी आई आर्मी ऑफिसर और एक क्यूट चार्मिंग डॉक्टर की है, “यू शी जिन” जो को एक आर्मी ऑफिसर है वही आपके दोस्त के साथ विकेशान इंजॉय कर रहा होता है तभी उन्हें एक चोर सड़को पर दिखाता दोनो उन्हें पकड़ते है इस दौरान us चोर को चोट लग जाती है, वे उस चोर को हॉस्पिटल भेज देते है फिर “शी जिन” को पता लगता है उसका   फोन गायब है।

अब वो दोनो फोन लेने उस चोर के पास हॉस्पिटल जाते है वही उसको मुलाकात “कांग मो योन” से होती है जो को यो डॉक्टर है, अब इनकी कहानी यही से सुरु होती फिर एक दिन एक “मो योन” को मेडिकल सर्विस के लिए आर्मी कैंप भेजा जाता है और फिर से एक बार “शी जिन” के साथ बताने का मौका मिलता है इस दौरान किस तरह ये दोनो यो दूसरे के करीब आते और प्यार में पड़ते है, यही सब इस ड्रामा में देखने मिलता है, जो को jio Cinema पर हिंदी में उपलब्ध है।

5. Blade Man ( 2014 )

Blade Man : एक कॉमेडी रोमांस सुपरनैचुरल पर आधारित एक ड्रामा है, जिसमे कहानी है “हॉन्ग बीन” जो की एक गेमिंग कंपनी चलाता है, वह काफी ज्यादा रूड और एरोगेंट है जो कि हमेशा गुस्से में रहता है और अपने कंपनी में काम करने वाले एंप्लॉय पर  गुस्सा करता है, हॉन्ग बीन के अंदर एक सुपर नेचुरल पावर होता है, जिससे उसके बॉडी से ब्लेड निकलती है, और जब भी ऐसा होता है वह पूरे शहर में पागल की तरह इधर-उधर घूमता है

और क्या करता है उसके साथ क्या होता है, उसे समय का उसको कुछ भी याद नहीं होता, अब एक दिन वह एक अस्पताल में जाता है अपने एंप्लॉई से मिलने जिसे उसने खुद मरा होता है, अस्पताल में जाने के बाद उसे एक लड़की जिसका नाम होता है “से डॉग” से एक मादक खुशबू आती है, फिर वह उसके तरफ आकर्षित होने लगता है” अब वह लड़की कौन है क्या है, और आगे क्या सारी चीज होने वाली है यह जानने के लिए आपको इस ड्रामा को देखना पड़ेगा जो कि आपको बहुत ही जल्द जिओ सिनेमा पर हिंदी भाषा में देखने मिलेगी ।

 

6. Healer ( 2014 )

Healer : एक्शन थ्रिलर मिस्ट्री रोमांस पर आधारित ड्रामा है । जिसमे कहानी है एक Night courier जिसका नाम है “Seo Jung Hoo” जो Healer के नाम से प्रसिद्ध है, वह एक ऐसा कोरियर बॉय है जो कोई भी इलीगल सामान अपने क्लाइंट तक पहुंचाता है। बिना देखे अपनी जान को प्रवाह किए बिना वो काम करता हैं। परंतु किसी का मर्डर नही करता। अब एक दिन उसे एक लड़की के बारे में पता लगाने और उसके ऊपर नजर रखने का काम मिलता है,

जिसका नाम होता है “चे योग शीन” जो एक लेखक है, “चे योग शीन” हीलर की बड़ी फैन होती है उसी काम करने के अंदाज से और उसी के ऊपर कहानी लिख रही होती है, Healer उस पर नजर रखते और उसके बारे में पता लगाते लगाते उसके प्यार में पड़ जाता है । अब आगे क्या होगा यह जानने के लिए तो आपको इस ड्रामा को देखना पड़ेगा जो की बहुत ही जल्द हिंदी भाषा में जिओ सिनेमा पर देखने मिलेगी ।

 

7. Numbers (2023) 

Numbers : एक एक्शन, थ्रिलर, मिस्ट्री पर आधारित ड्रामा है, इस ड्रामा में कहानी है एक लड़का “जंग हो वू” जो देश के पहला हाई स्कूल ग्रेजुएट अकाउंटेंट है जो टॉप अकाउंटिंग फर्म में जॉब पाया है। उसके पास जबरदस्त मेमोरी पावर, ऑब्जर्वेशन, एडेप्टेशन, और सेंस है, जिस से वो एक परफेक्ट एंप्लॉयी है।

उस फर्म के वाइस प्रेसिडेंट “हान सींग जो” जो की एक काबिल अकाउंटेंट है, जो की उसे जो चाहिए होता है उसे पाने के लिए कुछ भी कर सकता है। अब ये दो स्मार्ट लोग जिनकी मंजिल एक ही है, किस तरह से अपने मंजिल को पते है और क्या क्या करते है, यही सब जानने के लिए आपको इस ड्रामा को देखना पड़ेगा जो की बहुत जल्द आपको जिओ सिनेमा पर देखने मिलेगा ।

 

अगर आपको हमेसा कोरियन ड्रामे से रिलेटेड अप्डेट चाहिए तो आप हमारे यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते है

 

 

इन्हें भी देखे ।

Gopal Rai : भोजपुरी कलाकार आज मारने के कगार पर है। पवन सिंह ने किया कॉल

Bihar Deled Admit Card invalid login : Download Problem Solve 2024

Top 10 Romantic C-Drama On Mx Player In Hindi

Upcoming korean drama in march 2024

Upcoming Korean Chinese Drama in March 2024 in Hindi dubbed

 

Exit mobile version