Site icon KhabarBihar

Top 10 Best K-Drama On Mx Player in Hindi

Top 10 Best K-Drama On Mx Player in Hindi

Top 10 Best K-Drama On Mx Player In Hindi :  अगर आप कोरियन ड्रामा की शौकीन है और एमएक्स प्लेयर बेहतरीन ड्रामा देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको बताने वाला एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध 10 बेस्ट कोरियन ड्रामा के बारे में

तो आप इस आर्टिकल तो ध्यान से अंत तक पढ़े ताकि आपको उन 10 बेहतरीन कोरियन ड्रामा के बारे में पता चल सके जो की हिंदी भाषा में एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है वो भी बिल्कुल फ्री तो इस पोस्ट कोई ध्यान से पढ़े ताकि आपको ड्रामा के बारे में पता चल सके की वो ड्रामा कौन कौन है और इन ड्रामे में आपको क्या देखने मिलेगा ।

 

What’s Wrong With Secretary Kim : ( Mx player )

What’s Wrong With Secretary Kim : बिजनेस, कॉमेडी, रोमांस पर आधारित एक कोरियन ड्रामा है जिसमें हमें कहानी एक बॉस और एम्पलाई की Kim Mi So जो की Lee Young Joon की सेक्रेटरी के रूप में नौ सालों से काम कर रही है एक दिन पू अचानक अपना जॉब छोड़ कर अपने लाइफ के ऊपर फोकस करने की कोशिश करती है, क्योंकि उसे जब की वजह से अब तक सिंगल है और अब वह एक बॉयफ्रेंड बना कर उसके साथ अपना टाइम स्पेंड करना चाहती है,

और उसके साथ परंतु ये बात Lee Young Joon को नही भाती और किस तरह से वो उसे रोकना चाहता है और इन्हीं दौरान किस तरह से यह दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं यह सारी चीज आपको इस टाइम के अंदर देखने मिलता है और यह ड्राम एमएक्स प्लेयर पर पूरे 16 एपिसोड के साथ अवेलेबल है।

 

Clean With Passion For Now : ( Mx player )

Clean With Passion For Now : एक बिजनेस, कॉमेडी, रोमांस पर आधारित एक कोरियन ड्रामा है जिसमें कहानी देखने मिलता है एक लड़का जुसिया नाम होता है Jang Sun जिसे mysophobia होता है जिस वजह से उसे हर चीज बिल्कुल क्लीन चाहिए होता है और इस वजह से वह एक क्लीनिंग कम्पनी चलाता है । अब एक दिन Jang Sun की मुलाकात एक लड़की से होता है जिसकी नाम होता है Gil Oh Sol जिसके पास कोई परमानेंट जॉब न होने के वजह  से अलग अलग पार्ट टाइम जॉब करता है।

और इन जॉब के वजह से वो खुद के ऊपर ध्यान नहीं दे पाती और और हमेशा एक ही ट्रैक सूट में रहती है । और oh Sol की साफ सफाई से दूर दूर तक कोई लेना देना नही होता फिर एक दिन Oh Sol, Jang Sun के क्लीनिंग कम्पनी में जॉब के लिए जाति और उन दोनो को मुलाकात वही होती है Jang Sun न चाहते हुए भी Oh Sol के प्यार में पड़ जाता है अब आगे क्या क्या होता आपको इस ड्रामा में पता चलेगा जो को एमएक्स प्लेयर पर हिंदी भाषा में उपलब्ध है ।

 

Lawless Lawyer : ( Mx Player )

Lawless Lawyer : एक एक्शन, थ्रिलर, लॉ, रोमांस पर आधारित है जिसमे कहानी है एक लॉयर Bong Sang Pil की जिसके मॉम की उसके बचपन में ही उसके सामने कुछ माफिया द्वारा मार दिया जाता जिसके बाद वो लॉयर बन के अपने मौत के पीछे का वजह का पता लगाना चाहता है, और उनसे अपना बदला लेना चाहता है, फिर एक दिन उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है जिसका नाम होता है Ha Jae Yi और Jae Yi भी एक लॉयर है परंतु एक जज के ऊपर हाथ उठने से उसकी लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है।

Jae Yi के पिता के ऊपर कर्ज होने की वजह से उसे Sang Pil के साथ काम करना पड़ता है,  Sang Pil के साथ काम करने की वजह से वह भी उसके मॉम के मर्डर वाली केस में इंवॉल्व हो जाती है इसी दौरान किस तरह से यह दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं और आगे क्या-क्या चीज होती है यही आपको इस टाइम के अंदर देखने मिलती है और यह ड्रामा हिंदी भाषा में एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है ।

 

Melting Me Softly : ( Mx Player

Melting Me Softly : मिस्ट्री, कॉमेडी, रोमांस साई- फाई पर आधारित एक कोरियन ड्रामा है जिसमे कहानी है Ma Dong जो की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करता है और Go Mi Ran जो की अलग अलग पार्ट टाइम जॉब करती है, एक दिन दोनो एक 24 Hour Frozen Human Project में भाग लेते है, और कुछ टेक्निकल खराबी के वजह से दोनो एक दिन के बजाए सीधा 20 साल बाद जागते है, जगाने के बाद उनकी बॉडी 33°C से ज्यादा की टेंपरेचर नहीं से सकता और आगे क्या होता है ये जानने के लिए आपको इस ड्रामा को देखना पड़ेगा जो की एमएक्स प्लेयर पर हिंदी भाषा में उपलब्ध है ।

 

Encounter : ( Mx Player ) 

Encounter: बिजनेस, रोमांस पर आधारित एक कोरियन ड्रामा है जिसमे कहानी है Jin Hyuk जो एक ऑर्डिनरी लड़का है जो की एक जॉब के तलाश में है दूसरी तरफ है Cha Soo Hyun जो एक कम्पनी की बॉस है और एक पोलोटिशियन की बेटी है एक दिन जब वो Jin Hyuk से मिलती है तो उसके सिंपलीसिटी और काइंडनेस की वजह से उसके प्यार में पड़ जाती है तो हमे ड्रामा में देखना है की एक गरीब लड़का और एक बिजनेस वूमेन की इस प्रेम कहानी का क्या अंजाम होगा ये जानने के लिए आपको इस ड्रामा को देखना पड़ेगा जो को एमएक्स प्लेयर पर हिंदी में उपलब्ध है

 

The K2 : ( Mx Player )

The K2 : एक एक्शन, थ्रिलर, रोमांस पर आधारित कोरियन ड्रामा है इस ड्रामा ने कहनी है Kim Je Ha जो की एक सोल्जर है जो K2 के नाम से जाना जाता है एक दिन उसे अपने ही गर्लफ्रेंड के मर्डर ई केस में फसा दिया जाता, अब वह अपने जीएफ के मौत का बदला लेने के लिए एक पॉवर फूल वूमेन के घर बॉडीगार्ड का काम करने लगता है ताकि उसके जरिए अपने गिरोफ्रेंड के हत्यारे तक पहुंच सके परंतु उसकी दौरान वह एक लड़की के प्यार में पड़ जाता है । अब आगे क्या होगा ये जानने के लिए आपको इस ड्रामा को देखन होगा जो की एमएक्स प्लेयर पर हिंदी भाषा में उपलब्ध है ।

 

Suspicious Partner : ( Mx Player  ) 

Suspicious Partner: थ्रिलर, कॉमेडी, लॉ, रोमांस पर आधारित एक कोरियन ड्रामा है जिसमें हमें कहानी देखने मिलता है एक लड़की जिसका नाम है Bong Hee जो की एक लॉ फॉर्म में एक इंटर्न है, परंतु वो हमेशा किसी न किसी परेशानी में फसती रहती है । एक दिन वह एक लड़के से मिलती है जिसका नाम होता है Ji Wook जो एक स्मार्ट प्रॉसिक्यूटर है अब एक दिन Bong hee अपने ही बॉयफ्रेंड के मर्डर के केस में फस जाति है अब ji Wook अपनी जॉब को खतरे में डाल कर उसके केस के ऊपर काम करता है । और इन्हीं दौरान दोनो किस तरह प्यार में पड़ते है और आगे क्या क्या होता है यही आपको इस ड्रामे में देखना है जो को एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है हिंदी में ।

 

Bring It On Ghost  ( Mx Player ) 

Bring It On Ghost: हॉरर, कॉमेडी, रोमांस पर आधारित एक कोरियन ड्रामा है जिसमे कहानी है एक इंसान और एक भूत लड़की की Park Bong एक हाई स्कूल स्टूडेंट है जिसके पास एक ऐसी सुपरपावर है जिस से वो भूतो को देख ही नहीं पीट भी सकता है और इस पावर की वजह से वो पढ़ाई के साथ साथ भूत को भागने के भी कम करता है जिसके लिए पैसे लेता है एक दिन उसे एक लड़की का कॉल आता है और जब वह उस लड़की से मिलने जाता है तो उसे पता चलता है वह एक भूतनी है जिसका नाम होता है Hyun ji अब Hyun Ji को अपने बारे में कुछ भी याद नहीं होता वो कैसे मारी और वो है कौन फिर जब वो Park Bong से मिलती है तो एक्सीडेंटली उनकी किस को जाति है।

जिसके बाद Hyun Ji को अपने पास्ट की कुछ झलक दिखाता जिस से उसे लगता है सायद वह लड़का उसके बारे में जानने में मदत कर सकता है, वह उसे अपनी मदत करने के लिए बोलती है । अब Prak Bong उसकी मदत करने के लिए मान जाता है और इसी दौरान दोनो को एक दूसरे से प्यार हो जाता है, तो अब ड्रामे में देखना है की आखिर एक भूत और एक इंसान की प्रेम कहानी का खा अंजाम होगा । जिसे आप एमएक्स प्लेयर से हिंदी देख सकते है ।

 

A Piece Of Your Mind ( Mx Player ) 

A Piece Of Your Mind : रोमांस, लाइफ पर आधारित एक कोरियन ड्रामा है जिसमे कहानी है एक लड़का जिसका नाम है Ha Won जो की एक  AI Program हैं जो की एक AI Device के ऊपर काम कर रहा है Ha Won बचपन से ही एक लड़की से प्यार करता था परंतु एक दिन जब वह पढ़ाई के लिए अबरोड जाता है तू उसकी गर्लफ्रेंड किसी और के प्यार में पड़ जाती है जब वह वापस आता है तो उसे पता चलता है कि वह लड़की जिसे वह प्यार करता था वो अब किसी और से प्यार करती है परंतु Ha Won आज भी उसे नही भूल आया है ।

अब एक दिन वह एक लड़की से मिलता है जिसका नाम होता है Han Seo woo जो को यो म्यूजिक डायरेक्टर है Ha Won जिस AI डिवाइस पर काम कर रहा था वो सही से वर्क नही कर पा रहा था परंतु एक दिन वह ऐड डिवाइस उस लड़की के वॉइस से अनलॉक होती है और सही से काम करती है, फिर Ha Won उसे लड़की से रोजाना मिलने लगता है और धीरे-धीरे यह दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं अब आगे क्या होता है यह जानने के लिए आपको इस ड्रामा को देखना पड़ेगा जो को हिंदी भाषा में एमएक्स प्लेयर पर

 

My ID Is Gangnam Beauty  ( Mx Player )

My ID Is Gangnam Beauty : एक साइकोलिजिकल, यूथ, रोमांस पर आधारित कोरियन ड्रामा है जिसमे कहानी है एक लड़की Kang Mi Rae जो अपनी लुक्स की वजह से बुली की जाती थी स्कूल से ले कर अपने मुहल्ले में सभी उसे बुली करते थे इन सब से परेशान हो कर Mi Rea अपनी फेस सर्जरी करवा लेती है और जब वह कॉलेज में जाति है तो उस कॉलेज की ब्यूटी क्वीन बन जाती है कॉलेज के सबसे हैंडसम लड़का Kyung Suk उसके प्यार में पड़ जाता है । तो जो को उसे स्कूल टाइम से जनता था तो हमे ड्रामा में देखना है को आगे क्या होगा किस तरह एक बदसूरत लड़की जिसे कोई घास तक नहीं डालता था आज सब उसकी सुंदरता के दीवाने है । और यह ड्रामा आपको एमएक्स प्लेयर पर हिंदी भाषा में मिल जाएगा तो जरूर देखे

 

Conclusion

हमने इस पोस्ट में आप सभी को 10 बेस्ट कुरियन ड्रामा के बारे में बताया जो की एमएक्स प्लेयर पर हिंदी भाषा में उपलब्ध है अगर आपको और भी कोरियन ड्रामा से रिलेटेड जानकारी चाहिए या फिर नए-नए कोरियन ड्रामें देखना पसंद है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं वहां पर हमेशा ड्रामा से रिलेटेड वीडियो आती रहती है ।

 

 

RELATED POSTS 

Upcoming K-Drama In April 2024 : On Jio Cinema, Netflix, Mx Player In Hindi

Parasyte The Grey Season 2 Release Date : आख़िर कब तक देखने मिलेगा

Jio Cinema Upcoming Korean Drama In Hindi 2024

 

Exit mobile version