Upcoming K-Drama In April 2024 : अगर आप भी कोरियन ड्रामा के प्रेमी है और आप भी अप्रैल में आनेवाले कुरियन ड्रामा के बारे में जानना चाहते तो हमारे पास आ चुकी है अप्रैल के महीने में आनेवाली कोरियन ड्रामा का लिस्ट और इस पोस्ट में मैं उन्ही सभी कोरियन ड्रामा को बारे में बताने वाला हूं
तो आप लोगों से निवेदन है इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको पता चल सके कि इस महीने कौन-कौन से ड्रामा आपको देखने मिलने वाली है और किस-किस भाषा में तथा कहां-कहां पर देखने मिलने वाली है इसकी सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दिया है तो इसको अंत तक जरूर पढ़े ।
Netflix Upcoming K-Drama In April In Hindi 2024
Netflix Upcoming K-Drama In April In Hindi 2024 : तू सबसे पहले हम लोग बात करेंगे कि नेटफ्लिक्स पर अप्रैल के महीने में आप लोगों को कौन-कौन से ड्रामा देखना मिलने वाला है ।
1 . Parasyte The Grey ( 2024 )
Parasyte the grey : एक एक्शन हॉरर मिस्ट्री साइंस- फिक्शन पर आधारित ड्रामा है जिसके अंदर कहानी हमें देखना मिलती है की अंतरिक्ष से कुछ पैरासाइट जमीन पर उतरते हैं और लोगों के दिमाग में घुसकर उनके दिमाग पर काबू करने लगते हैं तथा उन्हें करने लगते हैं।
इन सभी लोगों में से एक लड़की जिस का नाम होता है “जंग सु इन” यह भी परजीवी से इनफेक्टेड होती है लेकिन जो परजीवी होते है “जंग सु इन” के दिमाग को कंट्रोल नहीं कर पाते। एक लड़का जिसका नाम होता है “सिओल कांग वु” जो परजीवी पानी का पीछा करता क्योंकि उस परजीवी पानी के वजह से उसकी जो बहन है लापता हो गई है, उसके बारे में पता लगाने के लिए “सिओल कांग वु” उसे परजीवी पानी का पीछा करता है।
और “चोई जंग क्यूंग” जो की परजीवी लाइव टीम की टीम लीडर होती है, जो उस परजीवी पानी को खत्म करना चाहती है, क्योंकि उसे परजीवी पानी के वजह से उसने अपने पति को खाया होता है । तू बेसिकली हमें ड्रामा के अंदर यही देखना है कि यह तीन लोग किस तरह से अपने मकसद में कामयाब होते हैं या फिर नहीं होते और किस तरह से वह लोग परजीवी का सामना करते हैं और इन सब वजह से उन सभी लोगों को क्या झेलना पड़ता है यही सारी चीजें आपको इस ड्रामा के अंदर देखना पड़ेगा जो कि आपको 5 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब भाषा में देखने मिल जाएगा।
2. Goodbye Earth ( 2024 )
Goodbye Earth : एक थ्रिलर साइकोलॉजिकल साइंस फिक्शन पर आधारित ड्रामा है जिसके अंदर हमें कहानी देखने मिलता है की धरती पर कुछ एस्टेरॉइड 200 दिनों में आकर टकराने वाली है। जिससे पूरी धरती खत्म हो जाएगी, “जिन से क्यूंग” जो की एक मिडिल स्कूल टीचर है, जब उसे पता चलता है कि 200 दिनों में पृथ्वी खत्म होने वाली है, तो वह अपना जब छोड़कर वॉलिंटियर का काम करना चाहती है ताकि लोगो का सेवा कर सके । वही दूसरी तरफ है “हा यूं संग” जोकि बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर केंद्र में एक रिसर्चर है और वह अभी फिलहाल यूनाइटेड स्टेट में रहता है.
और जब भी उससे भी पता चलता है इस बाते में तो वो भी कोरिया वापिस आ जाता है और “जिन से क्यूंग” को हेल्प करना चाहता है । अब आगे क्या होता है किस तरह यह लोग उसे आपदा से निपटते हैं, और क्या वाकई में 200 दोनों में पृथ्वी पर कुछ ऐसी चीज होने वाली है, यही सब जानने के लिए आपको इस टाइम को देखना पड़ेगा जो की आपको 26 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर देखने मिल जाएगी।
Jio Cinema Upcoming K Drama In April 2024
Jio Cinema Upcoming K Drama In April 2024 : जिओ सिनेमा पर मार्च के महीने में कई सारे हिट कोरियन ड्रामा आए, जिसे आप लोगों ने अच्छे से इंजॉय किया, मार्च खत्म हो चुकी है और अप्रैल का सुरु हो चुका हैं और अब अप्रैल के महीने में आपको जिओ सिनेमा पर कौन-कौन सा ड्रामा देखना मिलने वाला है। इसके बारे बताने वाला हूं ।
1. LUCA ( 2024 )
LUCA : एक एक्शन थ्रिलर मिस्ट्री साइंस फिक्शन पर आधारित ड्रामा है जिसके अंदर कहानी देखने मिलता है एक लड़का जिसका नाम होता हुआ “जी ओह” – “जी ओह” के पास एक मिस्टीरियस पावर होता है इसके बारे में उसे भी पता नहीं होता, परंतु कुछ मिस्टीरियस फिगर उसका हमेशा पीछा करता है,
अब एक दिन उसकी मुलाकात एक लड़की से होता है उसका नाम होता है, “गु रिम” उसका माता पता जब “गू रिम” छोटी होती है तब एक दिन मिस्टीरियस तरीके से गायब हो जाती है, और “गू रिम” आज भी अपने माता पिता के उस तरह से गायब होने के पीछे का कारण जाना चाहती हुआ जब वे दोनो मिलते है तो एक दूसरे से तो एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं फिर आगे क्या सारी चीज होती है यह जानने के लिए आपको इस टाइम को देखना पड़ेगा जो कि आपको अप्रैल के महीने में जिओ सिनेमा पर हिंदी डब लैंग्वेज में देखने मिल जाएगी ।
2. Healer ( 2024 )
Healer : एक एक्शन थ्रिलर मिस्ट्री रोमांस पर आधारित ड्रामा है जिसके अंदर कहानी देखने मिलता है एक नाइट कुरियर की जोकि हीलर के नाम से जाना जाता है, हिलर अपने क्लाइंट को किसी भी तरह का सामान डिलीवर करता है, अपनी जान जोखिम में डालकर, फिर एक दिन हीलर को एक लड़की के बारे में पता लगाने और उसके ऊपर नजर रखने का काम मिलता, परंतु हीलर धीरे-धीरे इस लड़की के प्यार में पर जाता है, तो हमें ड्रामा के अंदर यही देखना को आगे क्या होगा, जो को आपको अप्रैल में ही जिओ सिनेमा पर देखने मिल जाएगा।
3. Numbers ( 2023 )
Numbers : एक एक्शन थ्रिलर मिस्टर पर आधारित ड्रामा है, जिसके अंदर कहानी देखने मिलता है एक लड़का जिसका नाम होता है “जंग हो वू” – जंग हो वू एकमात्र पहले हाई स्कूल ग्रैजुएट्स अकाउंटेंट है जो देश के टॉप अकाउंटिंग फर्म में सामिल हुआ है।
उसी फर्म में उसका मुलाकात होता है “हान सेयुंग” जो की उस फर्म का वाइस प्रेसिडेंट है, जिसे जो ठान लेता है वो पाने के लिए कुछ भी कर सकता है, अब दो सबसे प्रतिभाशाली व्यक्ति किस तरह से अपने मंजिल को पाने के लिए एक दुसरे का सामना करते है फिर आगे क्या होता यही जानने के लिए आपको इस ड्रामा को देखना पड़ेगा ।
Amazon Prime Video Upcoming K-Drama In April 2024
Amazon Prime Video Upcoming K-Drama In April 2024 : इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि अप्रैल के महीने में एमेजॉन प्राइम पर कौन-कौन सा ड्रामा देखना मिलने वाला है ।
1. Marry My Husband ( 2024 )
Marry My Husband: एक कॉमेडी रोमांस फैंटेसी पर आधारित ड्रामा है जिसके अंदर हमें कहानी देखने मिलता है एक लड़की जिसका नाम होता है “कांग जी वोन” जिसकी शादी एक लड़का “मीन ह्वान” से होता है एक दिन “जी वोन” को पता चलता है की उसे कैंसर है और कुछ ही महीनों में उसकी मौत हो सकती है, फिर एक वो अपने पति को अपने ही दोस्त के साथ अफेयर चलाते पकर लेती है ।
फिर बात इतनी बिगड़ जाती है की “जी वोन” पति के हाथ से ही उसको मृत्यु हो जाती है, और अचानक वह टाइम ट्रैवल कर के पास्ट में चली जाती है 10 साल पहले, फिर वो सारी चीज ठीक करना चाहती है वो अपने पति का शादी आने दोस्त से करवाना चाहती है। अब आगे क्या होता है ये जानने के लिए आपको इस ड्रामा हो देखना होगा जो को आपको अप्रैल में ही एमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी में देखने मिलेगा ।
Mx Player Upcoming Dramas In April 2024 Hindi
Mx Player Upcoming Dramas In April 2024 Hindi : हेलो दोस्तो अब आप ड्रामा देखते हैं तो आपको एमएक्स प्लेयर पर आनेवाले ड्रामा का जरूर इंतजार होगा तो आईए जानते हैं कि अप्रैल के महीने में आपको एमएक्स प्लेयर पर कौन-कौनसा ड्रामा देखने मिलने वाला है।
1. Accidental Love ( 2021 )
Accidental Love : एक बिजनेस रोमांस पर आधारित थाई ड्रामा है, जिसके अंदर कहानी है एक लड़का जिसका नाम है “थिटपटी जो की एक बिजनेसमैन है, और साथ में काफी गुड लुकिंग तथा चार्मिंग है, एक दिन इसकी सेक्रेटरी जिसका नाम होता है “Jitsagao” उसके प्यार में पड़ जाता है परंतु Jitsagao” Thitphati” को रिजेक्ट कर देती है, क्योंकि उसे अमीर लड़के पसंद नहीं होते ।
अब यह बात अब यह बात “थिटफटी” को अच्छा नहीं लगता और वह सोचता है की कोई साधारण लड़की कैसे उस जैसे लड़के को रिजेक्ट कर सकती है । अब “थिटफटी” “जिस्सगाव” को इंप्रेस करने और उसे पटाने के लिए क्या-क्या करता है, और क्या वह अपने मिशन में कामयाब हो पता है या फिर नहीं हो पाता यही जानने के लिए आपको इस टाइम को देखना पड़ेगा जो कि आपको अप्रैल के महीने में एमएक्स प्लेयर पर देखने मिल जाएगा।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की अप्रैल के महीने में आपको कौन-कौन से ड्रामा और कहां-कहां पर देखने मिलने वाली है, हम आशा है कि हमारे द्वारा बताए गए जानकारी आपको हेल्पफुल लगी होगी । और आपको अप्रेल में आने वाले ड्रामा के बारे में जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह और भी ड्रामे से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
RELATED POSTS
Jio Cinema Upcoming Korean Drama In Hindi 2024
Top 10 Romantic C-Drama On Mx Player In Hindi
Ayushman Card Kaise Banaye Mobile Se : घर बैठे सिर्फ़ 2 मिनट में